Monday, December 30, 2013

Eventful Flight


Given very little leg room in the flights these days, the tall young boy on the seat next to me was getting impatient with his uncomfortable posture and pushed back his seat in a forceful way. Within in no time it resulted in a big resistance from the lady on the seat behind. Her loyal husband also quickly turned to her rescue and snapped at the kid right away, demanding him to adjust his seat in the upright position.

The kid refused to follow any orders from the couple and soon, the dialogues between them turned into a quarrel.

The flight attended was called - a beautiful woman in her thirties who spoke in a warm and polite manner. But her beauty or politeness had no impact on the boy, and when she respectfully asked his to adjust his chair, he retorted back with, “Humse na ho payeeeee…” in a thick Bhojpuri accent.

Looking at the situation and to save the air-hostess from any further embarrassment, I offered to exchange my seat with the lady on the back seat. This would have perfectly solved the issue, before I realized that there was barely any leg space to fit me (or my valuable parts) between the seats. Hence, in the interest of my future generation, I turned towards the air-hostess and said, “Humse bhi na ho payeeeee…

Wednesday, December 18, 2013

Kafir

मद-मस्त था जो अपनी धुन में
उसे मायूस बना दिया
एक आलिम को तेरे इश्क़ ने
काफ़िर बना दिया

*आलिम =  An educated Muslim Scholar
*काफ़िर =  Disbeliever

Monday, December 16, 2013

Sanjh


अपनी ही धुन में

ढलते ढलते

एक हसीन सांझ ने

धूप के रंगों से

चुन कर तेरे काले घने केसू

मेरे दिल की सूनी दीवार को

रंग दिया

Monday, December 9, 2013

Khamoshi

किससे हज़ार पुराने वो
महफ़िलों में बयान करते हैं
दास्तान-ए-इश्क़ की टूटी कहानी
बाज़ारों में सुनाया करते हैं
गम का काफिला बड़ी आसानी से मिलता है उन्हे
वरना इस दर्द-ए-इज़हार को लोग
खामोशी से अपनाया करते हैं

*काफिला = Caravan

Friday, December 6, 2013

Bambai ki life

ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
और में छोटे शहर का

समझ नही पाता
क्यूँ भागना है
क्यूँ जागना है
जेब भरती नही
भूक मिटती नही

ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
और में छोटे शहर का

रुक जाता हूँ
थम जाता हूँ
मायूस हो कर कभी
ठहर जाता हूँ
रास्ते अजीब लगते हें
दोस्त यहाँ, दोस्त कहाँ लगते हें

ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
और में छोटे शहर का

याद आता है गाँव का वो चौराहा
चबूतरा, जहाँ ठंडी रात में
अँगारे जला कर
ख़ुशियाँ बाटा करते थे
कभी झील किनारे
पानी में गोते लगाया करते थे

ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
और में छोटे शहर का

इस भीड़ में यूँ तन्हा सा लगता है
वक़्त भी यहाँ अंजाना सा लगता है
हाथ से रेत की तरहा फिसलता कभी
कभी होने पर भी अधूरा सा लगता है

ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
और में छोटे शहर का

गर एक दिन में यूँ ही रुक गया
इत्मेनान से, ढलते सूरज को
समंदर किनारे देखने थम गया
ऐसा क्या था
जो इतनी भीड़ जमा थी
ये सोचते सोचते
भीड़ में जा खो गया
और उस दिन से
ये बंबई शहर भी
मेरा अपना हो गया
अब जब कभी गाँव की याद सताती है
ये बंबई की लाइफ भी ना साहेब
मुझे यहीं समंदर किनारे ले आती है

~ Dedicated to Auto Drives of Mumbai who are far from their home