तू गुज़री है बहुत पास से मेरे
तुझे खोने से जी डरता है
यूँ तो सुनाती है दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी तू
तेरी आँखों की ख़ामोशी से जी डरता है
तुझे खोने से जी डरता है
यूँ तो सुनाती है दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी तू
तेरी आँखों की ख़ामोशी से जी डरता है
आ गयी इस शाम की सुबह भी चलते चलते
अब तेरे रूबरू न होने से जी डरता है
अब तेरे रूबरू न होने से जी डरता है
No comments:
Post a Comment