Wild Rose
सर्द की परछाई में
सैकड़ों पेड़ कांटे हो जाएंगे
नदियां बर्फ और रास्ते बंद हो जाएंगे
फ़िर किसी सुबह
वादियों का एक गुलाब
इन्हीं कांटों में अपनी रूह पकड़
खिल उठेगा
और इस सियाह ओ सफेद को
अपना रंग देकर आरुश कर देगा
सैकड़ों पेड़ कांटे हो जाएंगे
नदियां बर्फ और रास्ते बंद हो जाएंगे
फ़िर किसी सुबह
वादियों का एक गुलाब
इन्हीं कांटों में अपनी रूह पकड़
खिल उठेगा
और इस सियाह ओ सफेद को
अपना रंग देकर आरुश कर देगा
No comments:
Post a Comment