Saturday, April 18, 2020

Technology

पेन पेपर छोड़
अब मोबाइल का सहारा ले लिया है
सुबह की चाय से लेकर
रात की करवट भी
अब स्क्रीन देखकर गुज़र जाता है
किताब, जो लिखनी थी बरसों से
उसके हिस्से का वक़्त अब
दुसरो के ब्लॉग पढ़कर गुज़रता हूँ 

No comments: