मेरी अपनी ही हकीकत
छोड़ जाती है मुझे
सताती है मुझे
तरसाती है मुझे
इतनी सच्ची फिदरत
पहले थी न मेरी
फिर भी ये हकीकत
सताती है मुझे
तरसाती है मुझे
दूर हुआ इससे लम्हा भी
तो परछाई बनकर
खींच लाती है मुझे
पास बुलाती है मुझे
तैखाने के पिंजरे को दस्तक दी है
पहेली की तरह ये हकीकत
एक तरफ़ा - मोतियों की जकड दिखाती है मुझे
तो कभी - बाहर आज़ाद पंछियों की कहानी सुनती है मुझे
मेरी अपनी ही हकीकत
सताती है मुझे
तरसाती है मुझे
No comments:
Post a Comment