Sunday, March 17, 2013

Vagabond

कुछ रास्ते,
इस ज़िंदगी से अलग
राह अनोखी चलता हूँ में
हर रोज़
सुहाने ख्वाब बुनता हूँ में

पहाड़ों, वादियों
नदियों की गहराइयों को
अपने कदमों से चूमता हूँ में
हर रोज़
सुहाने ख्वाब बुनता हूँ में

नीले आस्मा की चादर
दूर फेले खेत खलियान
हज़ारों चमकते तारों में
नर्म चाँदनी ढूंढता हूँ में
हर रोज़
सुहाने ख्वाब बुनता हूँ में

समंदर से बातें करता
किनारों से दोस्ती
डूबते सूरज की परछाईयों में
एक दबी सी मुस्कान ढूंढता हूँ में
हर रोज़
सुहाने ख्वाब बुनता हूँ में

अजनबी चेहरों के पहलू
मॅन के माँझे में पिरोता हुआ
सबसे दिल लगा कर रहता हूँ में
अंदाज़ सबके अलग अलग
पर मुस्कान एक ही देखता हूँ में
हर रोज़,
सुहाने ख्वाब बुनता हूँ में

Tuesday, March 12, 2013

Diary

Nervousness was clearly visible on his face. The 52 years old auto-wala was worried about his diary. He could not recall where he left it. It was either in his trunk at home or he left it at the STD booth from where he usually makes call to his sick mother.

"What is so important written in the diary? Do you keep a record of your funds in it?" I inquired.

"It has my mother's contact number." He quietly answered. 

Somethings are priceless.

Saturday, March 9, 2013

Alphabets

Another evening goes by, and my aspirations of writing a novel seems distinctly far. The teachings sessions with Raju Bhai, however, have been far effective. His will to read and write exceeds my yearn to produce a story. After six small sessions, he can comfortably understand two-third of Hindi alphabets. It is satisfying to see his slow and steady progress and, being his teacher I can evidently tell, how effectively he links images with alphabets to create a long-term memory. A trick I would like to take credit for! 

The day shall not be far when Raju Bhai would fulfill his desire to be able to read and write - names, addresses and possibly poetry! :) And that day, I shall surely be motivated to pen a success story.

Tuesday, March 5, 2013

Untitled

एहसास क्या है यूँ मिलने का
ये न पूछों यारों
दिल करता है
ये शाम गुज़र न जाये
मरासिम के हर शीशों में
बस मेरे यार नज़र आयें

Friday, March 1, 2013

Haqeeqat


मेरी अपनी ही हकीकत 
छोड़ जाती है मुझे 
सताती है मुझे 
तरसाती है मुझे 

इतनी सच्ची फिदरत 
पहले थी न मेरी 
फिर भी ये हकीकत 
सताती है मुझे 
तरसाती है मुझे 

दूर हुआ इससे लम्हा भी 
तो परछाई बनकर 
खींच लाती है मुझे 
पास बुलाती है मुझे 

तैखाने के पिंजरे को दस्तक दी है 
पहेली की तरह ये हकीकत 
एक तरफ़ा - मोतियों की जकड दिखाती है मुझे 
तो कभी - बाहर आज़ाद पंछियों की कहानी सुनती है मुझे 

मेरी अपनी ही हकीकत 
सताती है मुझे 
तरसाती है मुझे